Saturday, February 10, 2024

9th February 2024

 ➼ *Airbus Company has given the largest export order of aircraft doors to India's ' Dynamic Technologies' company.* 

एयरबस कंपनी ने भारत की ‘डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज’ कंपनी को विमान दरवाजे का सबसे बड़ा निर्यात ऑर्डर दिया है।


 ➼ *The 17th staff talks have started between the Indian Navy and the 'French Navy' .* 

भारतीय नौसेना और ‘फ्रांसीसी नौसेना’ के बीच 17वीं स्टाफ वार्ता शुरू हुई है।


 ➼ *President Draupadi Murmu has inaugurated the four-day cultural festival 'Amrit Mahotsav of Diversity: A Cultural Fest ' in New Delhi.* 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में चार दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव ‘विविधता का अमृत महोत्सव: एक सांस्कृतिक उत्सव‘ का उद्घाटन किया है।


 ➼ *World champion javelin thrower Neeraj Chopra has been honored by installing a plaque in the famous 'Ice Palace' of Switzerland.* 

विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को स्विट्जरलैंड के मशहूर ‘आइस पैलेस’ में पट्टिका लगाकर सम्मानित किया गया है।


 ➼ ' *Olzas Bektenov' has become the new Prime Minister of Kazakhstan.* 

‘ओल्ज़ास बेक्टेनोव’ कजाकिस्तान देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं।


 ➼ *India has won the ' SAFF Under-19 Women's Football Championship 2024' .* 

भारत ने ‘सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024′ जीती है।


 ➼ *The 62nd convocation ceremony of ' Indian Agricultural Research Institute' will be held in New Delhi* .

‘भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान’ का 62वां दीक्षांत समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।


 ➼ *Indian Revenue Service (IRS) officer ' Narendra Kumar Yadav' has become the brand ambassador of Fit India Movement.* 

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी ‘नरेंद्र कुमार यादव’ फिट इंडिया मूवमेंट के ब्रांड एंबेसडर बने हैं।


 ➼ *Recently ' Aadi Mahotsav 2024' will be organized in New Delhi.* 

हाल ही में ‘आदि महोत्सव 2024′ का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा।


 ➼ *Union Home Minister Amit Shah has launched 'ORF Foreign Policy Survey' .* 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘ORF Foreign Policy Survey’ को लॉंच किया है।


 ➼ ' *World Book Fair 2024' will be organized in New Delhi from 10 February to 18 February.* 

‘विश्व पुस्तक मेला 2024’ का आयोजन 10 फरवरी 18 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जाएगा।


 ➼ *The '7th Indian Ocean Conference' will be organized in Australia.* 

‘7वें हिंद महासागर सम्मेलन’ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा।


 ➼ *Recently Saurashtra Cricket Association Stadium has been renamed as ' Niranjan Shah Stadium' .* 

हाल ही में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नया नाम ‘निरंजन शाह स्टेडियम’ किया गया है।


 ➼ *Nima Sarikhani has been awarded  the ' Wildlife Photographer of the Year People's Choice Award 2023'.* 

नीमा सरीखानी को ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है।  

No comments:

Post a Comment