Wednesday, February 28, 2024

16th February 2024 Current Affairs

➼ *Union Minister Sarbananda Sonowal has inaugurated the newly constructed Kalughat Inland Waterway Transport Terminal in the state of Bihar.* 

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बिहार राज्य में नवनिर्मित कालूघाट अंतर्देशीय जलमार्ग परिवहन टर्मिनल का उद्घाटन किया है।

 ➼ ' *Hindu College' of Delhi University has celebrated its 125th foundation day.* 

दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘हिंदू कॉलेज’ ने अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया है।

 ➼ ' *INS Jatayu' will set up its naval base in Lakshadweep.* 

‘INS जटायु’ लक्षद्वीप में अपना नौसैनिक बेस बनाएगा।

 ➼ *Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) and 'Gati Shakti University' , Vadodara have signed an MoU.* 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और ‘गति शक्ति विश्वविद्यालय’, वडोदरा ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

 ➼ *Supreme Court has put a stay on the validity of  ' Electoral Bond'* 

सुप्रीम कोर्ट ने ‘इलेक्टोरल बॉन्ड’ (Electoral Bond) की वैधता पर रोक लगा दी है 

 ➼ *Sikkim Governor Laxman Prasad Acharya has launched the program “Hamro Sankalp, Vikas Bharat Pushpit Sikkim” .* 

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने “हमरो संकल्प, विकसित भारत पुष्पित सिक्किम” कार्यक्रम की शुरुआत की है।

 ➼ *Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of several development projects worth more than Rs 9,750 crore in 'Rewari', Haryana today.* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के ‘रेवाड़ी’ में आज 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 ➼ *Indian Railway Traffic Service officer ' Sanjay Kumar Jain' has taken over as Managing Director of IRCTC.* 

भारतीय रेलवे यातायात सेवा के अधिकारी ‘संजय कुमार जैन’ ने IRCTC के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

 ➼ ' *IIT Jammu' has developed sound-based anti-drone system.* 

‘IIT जम्मू’ ने  ध्वनि-आधारित एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित किया है। 

 ➼ *National Conference on Jal Jeevan Mission and Swachh Bharat Mission (Rural) will be held on 16th and 17th February, 2024 in  ' Lucknow' , Uttar Pradesh.* 

जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर राष्ट्रीय सम्मेलन 16 और 17 फरवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के ‘लखनऊ’ में आयोजित किया जाएगा।

 ➼ *United World Wrestling has lifted the suspension from ' Indian Wrestling Federation' .* 

यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने ‘भारतीय कुश्ती महासंघ’ से निलंबन हटा दिया है।

 ➼ *The office of ' Central Board of Secondary Education' (CBSE) will be established in the United Arab Emirates (UAE) .* 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ (CBSE) का ऑफिस स्थापित किया जाएगा।

 ➼ *Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of ' Bharat Mart' in Dubai.* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में ‘भारत मार्ट’ का शिलान्यास किया है।

 ➼ *German researchers have discovered a stone wall about 1 kilometer long in the ' Baltic Sea' .* 

जर्मनी के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘बाल्टिक सागर’ में लगभग 1 किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवार की खोज की है।

 ➼ *The Defense Ministry has signed a contract with ' Bharat Electronics Limited' to purchase 11 Shakti Electronic Warfare Systems .* 

रक्षा मंत्रालय ने 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स खरीदने के लिए ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के साथ अनुबंध किया है।

No comments:

Post a Comment