Wednesday, February 28, 2024

14th February 2024 Current Affairs

➼ *The festival of ' Basant Panchami will be celebrated on 14 February .* 
14 फरवरी को ‘बसंत पंचमी‘ का त्योहार मनाया जाएगा।

 ➼ *The world's first ' air taxi' service has been launched in Dubai.* 
विश्व की पहली ‘हवाई टैक्सी’ सेवा का शुभारंभ दुबई में किया गया है।

 ➼ *German researchers have discovered a stone wall about 1 kilometer long in the ' Baltic Sea' .* 
जर्मनी के अनुसंधानकर्ताओं ने ‘बाल्टिक सागर’ में लगभग 1 किलोमीटर लंबी पत्थर की दीवार की खोज की है।

 ➼ *A two-day ' Community Radio Conference 2024' has been organized at Anna University.* 
अन्ना विश्वविद्यालय में दो-दिवसीय ‘सामुदायिक रेडियो सम्मेलन 2024′ का आयोजन किया गया है।

 ➼ *Defense Minister Rajnath Singh has unveiled the statue of the country's first CDS General Bipin Rawat in Dehradun* .
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देहरादून में देश के पहले ‘CDS जनरल बिपिन रावत’ की प्रतिमा का अनावरण किया है।

 ➼ ' *Badminton Asia Team Championship 2024' has started in Malaysia .* 
मलेशिया में ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।

 ➼ ' *Rupay Card' has been launched in the United Arab Emirates (UAE) .* 
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ‘Rupay कार्ड’ लॉन्च किया गया है।

 ➼ *The Defense Ministry has signed a contract with ' Bharat Electronics Limited' to purchase 11 Shakti Electronic Warfare Systems .* 
रक्षा मंत्रालय ने 11 शक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स खरीदने के लिए ‘भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड’ के साथ अनुबंध किया है।

 ➼ *' Mandeep Kaur' has won 'Gold Medal' in the Under-19 National School Game Martial Arts Gatka Championship 2024 .* 
अंडर-19 नेशनल स्कूल गेम मार्शल आर्ट गतका चैंपियनशिप 2024 में ‘मनदीप कौर’ ने ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।

 ➼ *'36th National Book Fair' has been organized in Hyderabad.* 
’36वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला’ हैदराबाद में आयोजित किया गया है।

 ➼ *'Ranjit Kumar Aggarwal' has become the 72nd President of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI).* 
‘रणजीत कुमार अग्रवाल’ इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के 72वें अध्यक्ष बने हैं।

 ➼ *'Reliance Industries' has become the first Indian company to cross the market capitalization of Rs 20 lakh crore.* 
‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ (Reliance Industries) 20 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटलाइजेशन पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है।

 ➼ ' *Gupteshwar Forest' of Odisha has been declared the fourth biodiversity-heritage site of the state.* 
ओडिशा के ‘गुप्तेश्वर वन’ को राज्य का चौथा जैव विविधता-विरासत स्थल घोषित किया गया है।

 ➼ *India has been awarded  the prestigious '9th GovTech Prize' at the World Government Summit 2024 .* 
भारत को विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में प्रतिष्ठित ‘नौवां गोवटैक प्राइज’ प्रदान किया गया है। 

 ➼ *Under 'Pradhan Mantri Surya Ghar Free Electricity Scheme', 300 units of electricity will be provided free of cost.* 
‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के अंतर्गत 300 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment