Sunday, February 11, 2024

10th February 2024 Current Affairs

 ➼ ' *National Deworming Day' will be celebrated on February 10, 2024 .* 

10 फरवरी, 2024 को ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ मनाया जाएगा।


 ➼ *The '11th World Government Summit 2024' will be held in the United Arab Emirates from February 12 to February 14, 2024.* 

संयुक्त अरब अमीरात में ‘11वें विश्व सरकार शिखर सम्‍मेलन 2024’ का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी, 2024 तक किया जाएगा।


 ➼ *'Good Governance Mahotsav 2024' has been organized in New Delhi .* 

नई दिल्ली में ‘सुशासन महोत्सव 2024’ का आयोजन किया गया है।


 ➼ *Agricultural scientist and father of the Green Revolution, ' Dr. M.S. Swaminathan' will be honored with 'Bharat Ratna' (posthumously).* 

कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक ‘डॉ. एम एस स्‍वामीनाथन‘ को ‘भारत रत्न’ (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा।


 ➼ *The first Joint Defense Cooperation Committee meeting of India and Rwanda has started in ' Kigali' .* 

भारत और रवांडा की पहली संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक ‘किगाली’ में शुरू हुई है।


 ➼ *Recently ' CSIR-NIScPR' celebrated its third foundation day.* 

हाल ही में ‘CSIR-NIScPR’ ने अपना तृतीय स्थापना दिवस मनाया है।


 ➼ *Famous musician ' Pyarelal Sharma' has been honored with the 'Lakshminarayan International Award' for his contribution to the arts.* 

मशहूर संगीतकार ‘प्यारेलाल शर्मा’ को कला में उनके योगदान के लिए ‘लक्ष्मीनारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।


 ➼ *National Anti-Doping Agency (NADA) has organized the conference “ Road to Paris 2024: Championing Clean Sports and Uniting for Anti-Doping” in New Delhi.* 

राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने नई दिल्ली में “रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग” सम्मेलन का आयोजन किया है।


 ➼ ' *World Book Fair 2024' will be organized in New Delhi from 10 February to 18 February.* 

‘विश्व पुस्तक मेला 2024′ का आयोजन 10 फरवरी से 18 फरवरी तक नई दिल्ली में किया जाएगा।


 ➼ ' *Tawangchu Tides International Kayaking Championship 2024′ has started in the state of Arunachal Pradesh .* 

अरूणाचल प्रदेश राज्य में ‘तवांगचू टाइड्स इंटरनेशनल कयाकिंग चैंपियनशिप 2024′ शुरू हुई है।


 ➼ *Chennai Super Kings has signed an agreement with the airline ' Etihad Airways' for official sponsor .* 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑफिशियल स्पांसर के लिए विमानन कंपनी ‘इतिहाद एयरवेज’ के साथ समझौता किया है।


 ➼ *This year the mascot of the Games India University Games 2024 is 'Ashtalakshmi' .* 

इस वर्ष खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 का शुभंकर ‘अष्टलक्ष्मी’ है।


 ➼ *Airbus Company has given the largest export order of aircraft doors to India's ' Dynamic Technologies' company.* 

एयरबस कंपनी ने भारत की ‘डायनामैटिक टेक्नोलॉजीज’ कंपनी को विमान दरवाजे का सबसे बड़ा निर्यात ऑर्डर दिया है।


 ➼ *India has won the ' SAFF Under-19 Women's Football Championship 2024' .* 

भारत ने ‘सैफ अंडर-19 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024′ जीती है। 

No comments:

Post a Comment