Wednesday, September 25, 2024

22nd September 2024 Current Affairs

*22 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 


 ➼ *Every year on September 21, 'World Alzheimer's Day' is celebrated all over the world.* 
हर वर्ष 21 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ *India has sent a formal notice to Pakistan for review and amendment of the ' Indus Water Treaty' .* 
भारत ने ‘सिंधु जल संधि’ (Indus Water Treaty) की समीक्षा और संशोधन के लिए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस भेजा है।

 ➼ *Senior Aam Aadmi Party leader Atishi will take oath as the Chief Minister of Delhi on September 21. Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena will administer the oath to Atishi and members of her Council of Ministers.* 
आम आदमी पार्टी की वरिष्‍ठ नेता ‘आतिशी’ ने 21 सितंबर को दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई।

 ➼ *Prime Minister Narendra Modi has left for America to attend the  ' Quad Summit' on 21 September .* 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को ‘क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन’ में भाग लेने के लिए अमरीका की यात्रा पर रवाना हुए हैं।

 ➼ *Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has launched ' White Revolution 2.0'to empower women, fight malnutrition, increase milk procurement and strengthen cooperatives .* 
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महिलाओं को सशक्त बनाने, कुपोषण से लड़ने, दूध खरीद बढ़ाने और सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए ‘श्वेत क्रांति 2.0’ (White Revolution 2.0) का शुभारंभ किया है।

 ➼ *India remains on top after drawing with Uzbekistan in the 9th round of the  '45th Chess Olympiad' .* 
‘45वें शतरंज ओलंपियाड’ में 9वें राउंड में उज्बेकिस्तान से ड्रॉ के बाद भारत शीर्ष स्थान पर काबिज है।

 ➼ *The Afghanistan cricket team defeated  South Africa by 177 runs in the second ODI of the three-match series on 20 September in Sharjah.* 
तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में 20 सितंबर को शारजाह में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 177 रन से हराया है।

 ➼ *Dhruvi Patel, an Indian-origin student from the United States of America, has won the title of ' Miss India Worldwide 2024' .* 
संयुक्त राज्य अमरीका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल (Dhruvi Patel) ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का टाइटल अपने नाम किया है।

 ➼ *Union Railway Minister Ashwini Vaishnav flagged off the ' Bharat-Nepal Maitri Yatra Tourist Rail' from Hazrat Nizamuddin Railway Station in New Delhi on September 20. Through this train, tourists will be able to visit religious places located on the India and Nepal border.* 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 सितंबर को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ‘भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर्यटक रेल’ (Bharat-Nepal Maitri Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस रेल के माध्‍यम से पर्यटक भारत और नेपाल सीमा पर स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

 ➼ *Union Health Minister Jagat Prakash Nadda inaugurated the ' Global Food Regulators Summit' on September 21 at Bharat Mandapam in the capital Delhi.* 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 21 सितंबर को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।

 ➼ *The United Nations has allocated US$2 million to aid the Vietnam government following damage caused by Typhoon Yagi .* 
संयुक्त राष्ट्र ने चक्रवाती तूफान ‘टाइफून यागी’ (Typhoon Yagi) से हुई क्षति के बाद वियतनाम सरकार की सहायता के लिए 20 लाख अमरीकी डॉलर आवंटित किए हैं।

 ➼ *Famous Malayalam theatre and film personality Kaviyoor Ponnamma has passed away at the age of 80.* 
प्रसिद्ध मलयालम थिएटर और फिल्म हस्ती ‘कवियूर पोन्नम्मा’ (Kaviyoor Ponnamma) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Saturday, September 21, 2024

21 September 2024 Current Affairs

*21 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 

 ➼ *Every year on September 20, 'World Cleanup Day' is celebrated all over the world.* 

हर वर्ष 20 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सफाई दिवस’ मनाया जाता है।


 ➼ *The World Health Organization has declared  ' Jordan' as the first country in the world to be free from leprosy.* 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘जॉर्डन’ को कुष्ठ रोग मुक्‍त होने वाला दुनिया का पहला देश घोषित किया है।


 ➼ *The Indian Coast Guard has signed a Memorandum of Understanding for marine conservation with The Habitats Trust and HCL Foundation on September 19 in New Delhi.* 

‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने 19 सितंबर को नई दिल्ली में द हैबिटेट्स ट्रस्ट और एचसीएल फाउंडेशन के साथ समुद्री संरक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।


 ➼ *A poem titled 'Rashtriya War Memorial' and a chapter titled 'Veer Abdul Hameed' have been included in the Class VI syllabus of NCERT from this year.* 

‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ शीर्षक से एक कविता और ‘वीर अब्दुल हमीद‘ शीर्षक से एक अध्याय को इस वर्ष से NCERT के कक्षा VI के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।


 ➼ *The fifth River Festival was inaugurated at  the Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA) in New Delhi on September 19 .* 

नई दिल्‍ली में 19 सितंबर को ‘इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र’ (IGNCA) में पांचवें नदी उत्‍सव का उद्घाटन किया गया है।


 ➼ *European Commission President Ursula von der Leyen has announced aid of 10 billion euros for flood-hit Central European countries* . 

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष ‘उर्सुला वॉन डेर लेन’ ने बाढ़ग्रस्‍त मध्‍य यूरोपीय देशों के लिए 10 अरब यूरो की सहायता की घोषणा की है।


 ➼ *The Indian Army signed a Memorandum of Understanding with  ' Tiranga Mountain Rescue' (TMR) on September 18 at the Centre for Land Warfare Studies, Delhi Cantt.* 

भारतीय सेना ने 18 सितंबर को दिल्ली कैंट स्थित सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में ‘तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू’ (TMR) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।


 ➼ *The Indian Council of Medical Research (ICMR) will be awarded the prestigious 'UN Inter-Agency Task Force Award' for prevention and control of non-communicable diseases (NCDs) .* 

गैर संचारी रोगों (NCD) के रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को प्रतिष्ठित ‘यूएन इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स पुरस्कार’से सम्मानित किया जाएगा।


 ➼ *A Memorandum of Understanding has been signed between  Centre of Excellence in Telecommunications, India and Visvesvaraya Technological Universityand Visvesvaraya Research and Innovation Foundation to strengthen India's leadership in technological innovation .* 

तकनीकी नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र, भारत व ‘विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी’ और ‘विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।


 ➼ *The Ministry of Labour and Employment will organize the 4th Regional Meeting  with Eastern States at Bhubaneswar, Odisha.* 

श्रम और रोजगार मंत्रालय पूर्वी राज्यों के साथ ओडिशा के ‘भुवनेश्वर’ में चौथी क्षेत्रीय बैठक का आयोजन करेगा।


 ➼ *Miss India Worldwide 2024 title was won by Dhruvi Patel.* 

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल ध्रुवी पटेल ने जीता।


 ➼ *India's Dhanush Loganathan won bronze medal at the Junior World Weightlifting Championships 2024.* 

जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कांस्य पदक जीता। 

Wednesday, May 15, 2024

01 MAY 2024 CURRENT AFFAIRS

  'Deepak Punia' will captain the Indian team in the Asian Division 1 Rugby Championship.

दीपक पुनिया’ एशियाई डिविजन 1 रगबी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

ఆసియా డివిజన్ 1 రగ్బీ ఛాంపియన్‌షిప్‌లో భారత జట్టుకు 'దీపక్ పునియా' కెప్టెన్‌గా వ్యవహరించనున్నాడు.

  Pakistan's Foreign Minister 'Ishaq Dar' has been appointed as the new Deputy Prime Minister of the country.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ‘इशाक डार’ (Ishaq Dar) को देश का नया उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है।

పాకిస్థాన్ విదేశాంగ మంత్రి 'ఇషాక్ దార్' ఆ దేశ కొత్త ఉప ప్రధానమంత్రిగా నియమితులయ్యారు.

  India has won the 'Gold medal' in the men's recurve event in the Archery World Cup.

भारत ने तीरदाजी विश्वकप में पुरुषों की रिकर्व स्पर्धा में ‘स्वर्ण पदक’ जीता है।

ఆర్చరీ ప్రపంచకప్‌లో పురుషుల రికర్వ్ ఈవెంట్‌లో భారత్‌కు 'స్వర్ణ పతకం' లభించింది.

  For the first time in Tripura, Bru migrants have voted in the Lok Sabha elections. 

त्रिपुरा’ में पहली बार ब्रू प्रवासियों ने लोकसभा चुनाव में मतदान किया है।

త్రిపురలో తొలిసారిగా బ్రూ వలసదారులు లోక్‌సభ ఎన్నికల్లో ఓటు వేశారు.

  ' Alejandra Marisa Rodriguez' has won the title of 'Miss Universe Buenos Aires 2024'.

एलेजांद्रा मारिसा रोड्रिग्ज’ ने ‘मिस यूनिवर्स ब्यूनस आयर्स 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।

అలెజాండ్రా మారిసా రోడ్రిగ్జ్ 'మిస్ యూనివర్స్ బ్యూనస్ ఎయిర్స్ 2024' టైటిల్‌ను గెలుచుకుంది.

   Famous Bollywood actress ' Hema Malini'has been honored with 'Pandit Lachchu Maharaj Award'.

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ‘हेमा मालिनी’ को ‘पंडित लच्छू महाराज पुरस्कार’ (Lachchu Maharaj Award) से सम्मानित किया गया है।

ప్రముఖ బాలీవుడ్ నటి 'హేమమాలిని'కి 'పండిట్ లచ్చు మహారాజ్ అవార్డు' లభించింది.

   Senior IRS officer 'Rashmita Jha' has been appointed Chief Vigilance Officer (CVO) of the National Thermal Power Corporation (NTPC).

वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ‘रश्मिता झा’ को NTPC का CVO नियुक्त किया गया है।

నేషనల్ థర్మల్ పవర్ కార్పొరేషన్ (NTPC) చీఫ్ విజిలెన్స్ ఆఫీసర్ (CVO)గా సీనియర్ IRS అధికారి 'రష్మితా ఝా' నియమితులయ్యారు.

  The book 'The Winner Mindset' written by former Australian all-rounder 'Shane Watson' has been released.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ‘शेन वाटसन’ द्वारा लिखित पुस्तक ‘द विनर माइंडसेट’ का विमोचन किया गया है।

ఆస్ట్రేలియా మాజీ ఆల్‌రౌండర్ 'షేన్ వాట్సన్' రాసిన 'ది విన్నర్ మైండ్‌సెట్' పుస్తకం విడుదలైంది.

   'Sarvadanand Baranwal' has been appointed as the new director of the Department of Land Resources.

सर्वदानंद बरनवाल’ को भूमि संसाधन विभाग के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

భూ వనరుల శాఖ కొత్త డైరెక్టర్‌గా సర్వదానంద్ బరన్వాల్ నియమితులయ్యారు.

  ' IIT Guwahati' has developed innovative 3D printed dummy ballot unit.

‘IIT गुवाहाटी’ ने इनोवेटिव 3डी प्रिंटेड डमी बैलेट यूनिट विकसित किया है।

'IIT గౌహతి' వినూత్నమైన 3D ప్రింటెడ్ డమ్మీ బ్యాలెట్ యూనిట్‌ని అభివృద్ధి చేసింది

  Ministry of Mines has signed MoU with 'Shakti Sustainable Energy Foundation' to provide knowledge-based cooperation in the field of critical minerals.

खान मंत्रालय ने महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में ज्ञान आधारित सहयोग प्रदान करने के लिए ‘शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।

కీలకమైన ఖనిజాల రంగంలో విజ్ఞాన ఆధారిత సహకారాన్ని అందించడానికి 'శక్తి సస్టైనబుల్ ఎనర్జీ ఫౌండేషన్‌తో గనుల మంత్రిత్వ శాఖ అవగాహన ఒప్పందాన్ని కుదుర్చుకుంది.

  Nepal's BLC Group and India's ' Yotta Data Services Private Limited' have signed an agreement to set up a data center in Nepal. 

नेपाल के बीएलसी ग्रुप और भारत के ‘योत्‍ता डाटा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ ने नेपाल में डाटा सेंटर स्‍थापित करने के लिए समझौता किया है।

నేపాల్‌లోని BLC గ్రూప్ మరియు భారతదేశానికి చెందిన 'యోట్టా డేటా సర్వీసెస్ ప్రైవేట్ లిమిటెడ్' నేపాల్‌లో డేటా సెంటర్‌ను ఏర్పాటు చేయడానికి ఒప్పందంపై సంతకం చేశాయి.

Sunday, March 31, 2024

20th February 20024 Current Affairs

➼ ' *Penguin Awareness Day' will be celebrated on 20th February .* 

20 फरवरी को ‘पेंगुइन जागरूकता दिवस‘ मनाया जाएगा।


 ➼ *Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of ' Shri Kalki Dham Temple' in Sambhal, Uttar Pradesh.* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ का शिलान्यास किया है।


 ➼ ' *Oppenheimer' has won the Best Film Award at the 77th BAFTA Awards 2024 .* 

77वें BAFTA अवार्ड्स 2024 में ‘ओपनहाइमर’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है।


 ➼ *'Lieutenant General Upendra Dwivedi' has taken charge as the new Vice Chief of the Army.* 

‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ ने थल सेना के नए उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया है।


 ➼ *The country ' France' has got the top position in Henley Passport Index 2024 .* 

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में ‘फ्रांस’ देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।


 ➼ *Agreement has been signed between IREDA and ' Punjab National Bank' for co-financing of renewable energy projects.* 

IREDA और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ के बीच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के सह-वित्तपोषण के लिए समझौता हुआ है।


 ➼ *IEPFA and ' DBS Bank' have signed MoU to spread awareness on investment and fraudulent schemes.* 

निवेश और धोखाधड़ी वाली योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए IEPFA और ‘डीबीएस बैंक’ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।


 ➼ *The seventh meeting of the India-Japan Act East Forum will be held in New Delhi.* 

भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।


 ➼ *Recently a new MEMU and DMU train will be run in 'Jammu and Kashmir' .* 

हाल ही में ‘जम्मू-कश्मीर’ में एक नई मेमू और डीएमयू ट्रेन चलाई जाएगी।


 ➼ *Ramji Gond Memorial Freedom Fighters Museum will be established in Hyderabad.* 

रामजी गोंड स्‍मृति स्‍वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की स्थापना हैदराबाद में की जाएगी।


 ➼ *The fourth edition of ' Khelo India University Games' has started in Guwahati* .

‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का चौथा संस्करण गुवाहाटी में शुरू हुआ है।


 ➼ *ISRO has launched the young scientist program ' Yuvika 2024′ .* 

इसरो ने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका 2024′ प्रस्तुत किया है।


 ➼ *'Pradeep Kumar Sinha' has become the non-executive part-time chairman of ICICI Bank.* 

‘प्रदीप कुमार सिन्हा’ ICICI बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष बने हैं।


 ➼ *The first ' child friendly police station' has been opened in Dhule district of Maharashtra .* 

महाराष्ट्र के धुले जिले में पहला ‘बाल अनुकूल पुलिस स्टेशन’ खोला गया है।


 *➼ India has won the title of ' Badminton Asia Team Championship 2024' .* 

भारत ने ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ का खिताब अपने नाम किया है।

 

19th February 2024 Current Affairs


 ➼ ' *37th Surajkund International Crafts Fair' has been successfully concluded in Faridabad, Haryana.* 

‘37वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला’ हरियाणा के फरीदाबाद में सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हुआ है।


 ➼ *India has won the title of ' Badminton Asia Team Championship 2024' .* 

भारत ने ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ का खिताब अपने नाम किया है।


 ➼ ' *Jyoti Yaraji' has won the gold medal in 60 meter hurdles in the Asian Indoor Athletics Championship 2024 .* 

‘मिलन अभ्यास’ का 12वां संस्करण विशाखापत्तनम में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित जाएगा।


 ➼ *The 12th edition of ' Milan Abhyas' will be held in Visakhapatnam from 19 to 27 February.* 

‘मिलन अभ्यास’ का 12वां संस्करण विशाखापत्तनम में 19 से 27 फरवरी तक आयोजित जाएगा।


 ➼ *Uttarakhand will become the first state in India to provide ' Helicopter Emergency Medical Service' .* 

उत्तराखंड ‘हेलीकॉप्टर इमरजेंसी मेडिकल सर्विस’ देने वाला भारत का पहला राज्य बनेगा।


 ➼ *Sanskrit scholar ' Jagadguru Rambhadracharya' will be honored with the prestigious 'Jnanpith Award'.* 

संस्कृत विद्वान ‘जगद्गुरु रामभद्राचार्य’ को प्रतिष्ठित ‘ज्ञानपीठ पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।


 ➼ *Recently, Odisha Chief Minister ' Naveen Patnaik' has topped the popularity rating of Chief Ministers.* 

हाल ही में मुख्यमंत्रियों की लोकप्रियता रेटिंग में ओडिशा के मुख्यमंत्री ‘नवीन पटनायक’ शीर्ष स्थान पर रहे है।


 ➼ *Delhi has become the city with the largest number of ' electric buses' in India.* 

दिल्ली भारत का सबसे ज्यादा ‘इलेक्ट्रिक बसों’ वाला शहर बना है।


 ➼ *The US House of Representatives has introduced the ' Quad Bill'* .

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने ‘क्वाड बिल’ पेश किया है।


 ➼ *The pair of ' Ramkumar Ramanathan' and 'Saketh Myneni' has won the men's doubles trophy in the Bengaluru Open ATP Challenger Tour 2024 .* 

बेंगलुरु ओपन एटीपी चैलेंजर टूर 2024 में पुरुष डबल्स ट्रॉफी ‘रामकुमार रामनाथन’ और ‘साकेत माइनेनी’ की जोड़ी ने जीती है।


 ➼ *Recently ' World Whale Day ' has been celebrated on 18th February.* 

हाल ही में 18 फरवरी को ‘विश्व व्हेल दिवस‘ मनाया गया है।


 ➼ *Prime Minister Narendra Modi will lay the foundation stone of 'Shri Kalki Dham' in Sambhal, Uttar Pradesh today .* 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के संभल में ‘श्री कल्कि धाम’ का शिलान्यास करेंगे।


 ➼ *ICC has banned Rizwan Javed for 17 and a half years on match fixing charges.* 

मैच फिक्सिंग के आरोप में ICC ने ‘रिजवान जावेद’ पर साढ़े 17 साल का प्रतिबंध लगाया है।


 ➼ *Recently, Greece has declared gay marriage as legal.* 

हाल ही में ग्रीस देश ने ‘समलैंगिक विवाह’ को वैध घोषित किया है।


 ➼ *Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has inaugurated 'Van Mitra Yojana' and its related portal.* 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘वन मित्र योजना’ और उससे जुड़े पोर्टल का उद्घघाटन किया है।