➼ ' *Penguin Awareness Day' will be celebrated on 20th February .*
20 फरवरी को ‘पेंगुइन जागरूकता दिवस‘ मनाया जाएगा।
➼ *Prime Minister Narendra Modi has laid the foundation stone of ' Shri Kalki Dham Temple' in Sambhal, Uttar Pradesh.*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के संभल में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ का शिलान्यास किया है।
➼ ' *Oppenheimer' has won the Best Film Award at the 77th BAFTA Awards 2024 .*
77वें BAFTA अवार्ड्स 2024 में ‘ओपनहाइमर’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता है।
➼ *'Lieutenant General Upendra Dwivedi' has taken charge as the new Vice Chief of the Army.*
‘लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी’ ने थल सेना के नए उपप्रमुख का पदभार ग्रहण किया है।
➼ *The country ' France' has got the top position in Henley Passport Index 2024 .*
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में ‘फ्रांस’ देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
➼ *Agreement has been signed between IREDA and ' Punjab National Bank' for co-financing of renewable energy projects.*
IREDA और ‘पंजाब नेशनल बैंक’ के बीच अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं के सह-वित्तपोषण के लिए समझौता हुआ है।
➼ *IEPFA and ' DBS Bank' have signed MoU to spread awareness on investment and fraudulent schemes.*
निवेश और धोखाधड़ी वाली योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए IEPFA और ‘डीबीएस बैंक’ ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ *The seventh meeting of the India-Japan Act East Forum will be held in New Delhi.*
भारत-जापान एक्ट ईस्ट फोरम की सातवीं बैठक नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
➼ *Recently a new MEMU and DMU train will be run in 'Jammu and Kashmir' .*
हाल ही में ‘जम्मू-कश्मीर’ में एक नई मेमू और डीएमयू ट्रेन चलाई जाएगी।
➼ *Ramji Gond Memorial Freedom Fighters Museum will be established in Hyderabad.*
रामजी गोंड स्मृति स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय की स्थापना हैदराबाद में की जाएगी।
➼ *The fourth edition of ' Khelo India University Games' has started in Guwahati* .
‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ का चौथा संस्करण गुवाहाटी में शुरू हुआ है।
➼ *ISRO has launched the young scientist program ' Yuvika 2024′ .*
इसरो ने युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम ‘युविका 2024′ प्रस्तुत किया है।
➼ *'Pradeep Kumar Sinha' has become the non-executive part-time chairman of ICICI Bank.*
‘प्रदीप कुमार सिन्हा’ ICICI बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक अध्यक्ष बने हैं।
➼ *The first ' child friendly police station' has been opened in Dhule district of Maharashtra .*
महाराष्ट्र के धुले जिले में पहला ‘बाल अनुकूल पुलिस स्टेशन’ खोला गया है।
*➼ India has won the title of ' Badminton Asia Team Championship 2024' .*
भारत ने ‘बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024′ का खिताब अपने नाम किया है।
No comments:
Post a Comment