*21 September 2024 Current Affairs in English & Hindi*
➼ *Every year on September 20, 'World Cleanup Day' is celebrated all over the world.*
हर वर्ष 20 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सफाई दिवस’ मनाया जाता है।
➼ *The World Health Organization has declared ' Jordan' as the first country in the world to be free from leprosy.*
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘जॉर्डन’ को कुष्ठ रोग मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश घोषित किया है।
➼ *The Indian Coast Guard has signed a Memorandum of Understanding for marine conservation with The Habitats Trust and HCL Foundation on September 19 in New Delhi.*
‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने 19 सितंबर को नई दिल्ली में द हैबिटेट्स ट्रस्ट और एचसीएल फाउंडेशन के साथ समुद्री संरक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ *A poem titled 'Rashtriya War Memorial' and a chapter titled 'Veer Abdul Hameed' have been included in the Class VI syllabus of NCERT from this year.*
‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ शीर्षक से एक कविता और ‘वीर अब्दुल हमीद‘ शीर्षक से एक अध्याय को इस वर्ष से NCERT के कक्षा VI के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।
➼ *The fifth River Festival was inaugurated at the Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA) in New Delhi on September 19 .*
नई दिल्ली में 19 सितंबर को ‘इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र’ (IGNCA) में पांचवें नदी उत्सव का उद्घाटन किया गया है।
➼ *European Commission President Ursula von der Leyen has announced aid of 10 billion euros for flood-hit Central European countries* .
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ‘उर्सुला वॉन डेर लेन’ ने बाढ़ग्रस्त मध्य यूरोपीय देशों के लिए 10 अरब यूरो की सहायता की घोषणा की है।
➼ *The Indian Army signed a Memorandum of Understanding with ' Tiranga Mountain Rescue' (TMR) on September 18 at the Centre for Land Warfare Studies, Delhi Cantt.*
भारतीय सेना ने 18 सितंबर को दिल्ली कैंट स्थित सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में ‘तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू’ (TMR) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।
➼ *The Indian Council of Medical Research (ICMR) will be awarded the prestigious 'UN Inter-Agency Task Force Award' for prevention and control of non-communicable diseases (NCDs) .*
गैर संचारी रोगों (NCD) के रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को प्रतिष्ठित ‘यूएन इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स पुरस्कार’से सम्मानित किया जाएगा।
➼ *A Memorandum of Understanding has been signed between Centre of Excellence in Telecommunications, India and Visvesvaraya Technological Universityand Visvesvaraya Research and Innovation Foundation to strengthen India's leadership in technological innovation .*
तकनीकी नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र, भारत व ‘विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी’ और ‘विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
➼ *The Ministry of Labour and Employment will organize the 4th Regional Meeting with Eastern States at Bhubaneswar, Odisha.*
श्रम और रोजगार मंत्रालय पूर्वी राज्यों के साथ ओडिशा के ‘भुवनेश्वर’ में चौथी क्षेत्रीय बैठक का आयोजन करेगा।
➼ *Miss India Worldwide 2024 title was won by Dhruvi Patel.*
मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल ध्रुवी पटेल ने जीता।
➼ *India's Dhanush Loganathan won bronze medal at the Junior World Weightlifting Championships 2024.*
जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कांस्य पदक जीता।