Friday, November 8, 2024

8th November 2024, Current Affairs

➼ Republican Party candidate Donald Trumpwill become the 47th President of America. He has achieved a decisive victory by securing 277 electoral college votes.

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ‘डोनल्ड ट्रंप’ (Donald Trump) अमरीका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। उन्‍होंने 277 इलेक्टोरल कॉलेज वोट हासिल करके निर्णायक जीत प्राप्‍त की है।

  ➼ The 55th International Film Festival of India will begin in Goa from November 20. The nine-day festival will also include the 18th edition of the Film Bazaar, which will run till November 24.

भारत का ‘55वां अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव’ 20 नवंबर से गोवा में शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाले इस महोत्‍सव में फिल्‍म बाजार का 18वां संस्‍करण भी शामिल होगा, जो कि 24 नवबंर तक चलेगा।

  ➼ The Central Board of Secondary Education (CBSE) has terminated the affiliation of 21 schools in Rajasthan and Delhi. The board has also downgraded the status of six schools from senior secondary to secondary.

‘केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड’ (CBSE) ने राजस्थान और दिल्ली के 21 स्कूलों की सम्‍बद्धता समाप्‍त की है। वहीं बोर्ड ने छह स्‍कूलों का दर्जा वरिष्‍ठ माध्‍यमिक से घटाकर माध्‍यमिक भी किया है।

  ➼ Donald Trump's vice presidential candidate J.D. Vance's wife ' Usha Chilukuri Vance'will become America's first Indian-origin 'Second Lady'. 

डोनाल्ड ट्रंप के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जे.डी. वेंस की पत्नी ‘उषा चिलुकुरी वेंस’ (Usha Chilukuri Vance) अमरीका की पहली भारतीय मूल की ‘सेकंड लेडी’ बनेंगी।

  ➼ Recently, German Chancellor Olaf Scholz has removed Finance Minister ' Christian Lindner' from his post.

हाल ही में जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने वित्त मंत्री ‘क्रिश्चियन लिंडनर’ को पद से हटा दिया है।

  ➼ In tennis, India's Divij Sharan and his Israeli partner Daniel Cukierman have reached the men's doubles quarterfinals of the HPP Open in Helsinki, Finland. Now in the quarterfinals, they will face the fourth seeded pair of Marco Bortolotti of Italy and Patrik Niklas Salminen of Finland on November 07. 

टेनिस में, भारत के ‘दिविज शरण’ और उनके इज़राइली साथी ‘डैनियल कुकीरमैन’ फिनलैंड के हेलसिंकी में एचपीपी ओपन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अब क्वार्टर फाइनल में इनका मुक़ाबला 07 नवंबर को इटली के मार्को बोर्टोलोटी और फिनलैंड के पैट्रिक निकलास सालमिनेन की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

  ➼ Arunachal Pradesh Deputy Chief Minister Chowna Mein has launched the  '15 -day Water Festival Campaign' in Namsai.

अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने नामसाई में ‘15 दिवसीय जल उत्सव अभियान’ का शुभारंभ किया है।

  ➼ South-east Asian country Brunei welcomed the first direct flight from Chennai with a cultural ceremony.

दक्षिण पूर्वी एशियाई देश ‘ब्रुनेई’ ने चेन्नई से आई पहली सीधी उड़ान का स्‍वागत एक सांस्कृतिक समारोह के साथ किया है।

  ➼ The Central Government and the Asian Development Bank (ADB) on November 06 signed a $2 million loan to help improve water supply, sanitation and urban services in Uttarakhand.

केंद्र सरकार और ‘एशियाई विकास बैंक’ (ADB) ने 06 नवंबर को उत्तराखंड में जलापूर्ति, स्वच्छता और शहरी सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायता के लिए 20 लाख डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए हैं।

  ➼ Deputy Director General of Indian Coast Guard Anand Prakash Badola laid the foundation stone of the data centre of   ' Digital Coast Guard Project' at Mahipalpur, New Delhi on November 06.

भारतीय तटरक्षक बल के उपमहानिदेशक आनंद प्रकाश बडोला ने 06 नवंबर को नई दिल्‍ली के महिपालपुर में ‘डिजिटल तटरक्षक परियोजना’ के डेटा सेंटर की आधारशिला रखी है।

  ➼ In Madhya Pradesh, reservation for women in state government jobs has been increased  from 33 percent to 35 percent .

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार की नौकरियों में महिलाओं के लिए आरक्षण 33 प्रतिशत से बढ़ाकर ‘35 प्रतिशत’कर दिया गया है। 

7th November 2024 Current

  ➼ *NITI Aayog will launch  a 15-day ' Water Festival' from November 6 to create awareness and sensitization about water management, conservation and sustainability.*

नीति आयोग जल प्रबंधन, संरक्षण और निरंतरता के बारे में जागरूकता और संवेदनशीलता पैदा करने के लिए 06 नवंबर से 15 दिन का ‘जल उत्‍सव’ शुरू करेगा।

  ➼ *The ' winter session' of Parliament will run from November 25 to December 20.*

संसद का ‘शीतकालीन सत्र’ 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा।

  ➼ *Delhi government will launch  ' Anti Open Burning Campaign' from November 6 to control air pollution in the capital .*

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की लिए 06 नवंबर से ‘एंटी ओपन बर्निंग अभियान’ शुरू किया।

  ➼ *The auction for  'Indian Premier League' – IPL 2025 will start on 24th and 25th of this month in Jeddah, Saudi Arabia.*

‘इंडियन प्रीमियर लीग’– IPL 2025 के लिए नीलामी इस महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू होगी।

  ➼ *Union Minister Dr. Jitendra Singh will launch the ' Nationwide Digital Life Certificate Campaign 3.0' in New Delhi on November 06. Let us tell you that this campaign will continue till November 30 in eight hundred cities and districts across the country by the Department of Pension and Pensioners Welfare.*

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 06 नवंबर को नई दिल्ली में ‘राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 3.0’का शुभारंभ करेंगे। बता दें कि पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा देशभर के आठ सौ शहरों और जिलों में यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा।

  ➼ *‘Samagam Mela 2024' has started from 05 November at Delhi Haat, New Delhi .*

नई दिल्ली के दिल्ली हाट में 05 नवंबर से ‘शिल्प समागम मेला 2024’ शुरू हुआ है।

  ➼ *Renowned folk singer 'Sharda Sinha'passed away in New Delhi on 05 November at the age of 72. Sharda Sinha, famous for Bhojpuri and Maithili folk songs, was awarded the Padma Shri, Padma Bhushan and Sangeet Natak Academy awards.*

सुप्रसिद्ध लोक गायिका ‘शारदा सिन्हा’ (Sharda Sinha) का 05 नवंबर को 72 वर्ष की आयु में नई दिल्ली में निधन हो गया है। भोजपुरी और मैथिली लोकगीतों के लिए प्रसिद्ध शारदा सिन्हा को पद्म श्री, पद्म भूषण और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

  ➼ *The world's largest food and beverage industry event ' GulfHost 2024 ' started on 05 November at Dubai World Trade Centre.*

दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य और पेय उद्योग कार्यक्रम ‘गल्फहोस्ट 2024’ (GulfHost 2024) दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 05 नवंबर से शुरू हुआ है।

  ➼ *The Indian Coast Guard (ICG) has called  the ' 26th National Oil Spill Disaster Contingency Plan' meeting on 07 November in New Delhi.*

भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने 07 नवंबर को नई दिल्ली में ‘26वीं राष्ट्रीय तेल रिसाव आपदा आकस्मिक योजना’ की बैठक बुलाई है।

  ➼ *The Central Government has announced the launch of 'Tulip Brand' on November 5 , which will include products made by marginalized people.*

केंद्र सरकार ने 05 नवंबर को ‘ट्यूलिप ब्रांड’ (Tulip Brand) लॉन्च करने की घोषणा की है, इसमें हाशिए पर रहने वाले लोगों द्वारा बनाए गए उत्‍पादों को शामिल किया जाएगा।

  ➼ *The Supreme Court has upheld the constitutional validity of  the ' Uttar Pradesh Madrasa Education Board Act 2004' .*

सर्वोच्‍च न्‍याालय ने ‘उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004’ की संवैधानिक वैधता बरकरार रखी है।

  ➼ *The first session of the '15th Vidhan Sabha' of Haryana will begin from November 13. According to the notification issued by the Haryana Vidhan Sabha Secretariat, the next meeting of the session will begin at 11 am on Wednesday.*

हरियाणा की ‘15वीं विधानसभा’ का पहला सत्र 13 नवंबर से शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र की अगली बैठक बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होगी।

➼ *The Central Government has released  '15th Finance Commission Grants' for the financial year 2024-25 to the rural local bodies of Haryana, Tripura and Mizoram .*

केंद्र सरकार ने हरियाणा, त्रिपुरा और मिज़ोरम के ग्रामीण स्थानीय निकायों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ‘15वां वित्त आयोग अनुदान’ जारी किया है।