Wednesday, September 25, 2024

22nd September 2024 Current Affairs

*22 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 


 ➼ *Every year on September 21, 'World Alzheimer's Day' is celebrated all over the world.* 
हर वर्ष 21 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ मनाया जाता है।

 ➼ *India has sent a formal notice to Pakistan for review and amendment of the ' Indus Water Treaty' .* 
भारत ने ‘सिंधु जल संधि’ (Indus Water Treaty) की समीक्षा और संशोधन के लिए पाकिस्तान को औपचारिक नोटिस भेजा है।

 ➼ *Senior Aam Aadmi Party leader Atishi will take oath as the Chief Minister of Delhi on September 21. Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena will administer the oath to Atishi and members of her Council of Ministers.* 
आम आदमी पार्टी की वरिष्‍ठ नेता ‘आतिशी’ ने 21 सितंबर को दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली। दिल्ली के उपराज्‍यपाल विनय कुमार सक्‍सेना आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई।

 ➼ *Prime Minister Narendra Modi has left for America to attend the  ' Quad Summit' on 21 September .* 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को ‘क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन’ में भाग लेने के लिए अमरीका की यात्रा पर रवाना हुए हैं।

 ➼ *Union Home and Cooperation Minister Amit Shah has launched ' White Revolution 2.0'to empower women, fight malnutrition, increase milk procurement and strengthen cooperatives .* 
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने महिलाओं को सशक्त बनाने, कुपोषण से लड़ने, दूध खरीद बढ़ाने और सहकारी समितियों को मजबूत करने के लिए ‘श्वेत क्रांति 2.0’ (White Revolution 2.0) का शुभारंभ किया है।

 ➼ *India remains on top after drawing with Uzbekistan in the 9th round of the  '45th Chess Olympiad' .* 
‘45वें शतरंज ओलंपियाड’ में 9वें राउंड में उज्बेकिस्तान से ड्रॉ के बाद भारत शीर्ष स्थान पर काबिज है।

 ➼ *The Afghanistan cricket team defeated  South Africa by 177 runs in the second ODI of the three-match series on 20 September in Sharjah.* 
तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में 20 सितंबर को शारजाह में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ‘दक्षिण अफ्रीका’ को 177 रन से हराया है।

 ➼ *Dhruvi Patel, an Indian-origin student from the United States of America, has won the title of ' Miss India Worldwide 2024' .* 
संयुक्त राज्य अमरीका की भारतीय मूल की छात्रा ध्रुवी पटेल (Dhruvi Patel) ने ‘मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024’ का टाइटल अपने नाम किया है।

 ➼ *Union Railway Minister Ashwini Vaishnav flagged off the ' Bharat-Nepal Maitri Yatra Tourist Rail' from Hazrat Nizamuddin Railway Station in New Delhi on September 20. Through this train, tourists will be able to visit religious places located on the India and Nepal border.* 
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 सितंबर को नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से ‘भारत-नेपाल मैत्री यात्रा पर्यटक रेल’ (Bharat-Nepal Maitri Yatra) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस रेल के माध्‍यम से पर्यटक भारत और नेपाल सीमा पर स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे।

 ➼ *Union Health Minister Jagat Prakash Nadda inaugurated the ' Global Food Regulators Summit' on September 21 at Bharat Mandapam in the capital Delhi.* 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 21 सितंबर को राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में ‘वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन किया है।

 ➼ *The United Nations has allocated US$2 million to aid the Vietnam government following damage caused by Typhoon Yagi .* 
संयुक्त राष्ट्र ने चक्रवाती तूफान ‘टाइफून यागी’ (Typhoon Yagi) से हुई क्षति के बाद वियतनाम सरकार की सहायता के लिए 20 लाख अमरीकी डॉलर आवंटित किए हैं।

 ➼ *Famous Malayalam theatre and film personality Kaviyoor Ponnamma has passed away at the age of 80.* 
प्रसिद्ध मलयालम थिएटर और फिल्म हस्ती ‘कवियूर पोन्नम्मा’ (Kaviyoor Ponnamma) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

Saturday, September 21, 2024

21 September 2024 Current Affairs

*21 September 2024 Current Affairs in English & Hindi* 

 ➼ *Every year on September 20, 'World Cleanup Day' is celebrated all over the world.* 

हर वर्ष 20 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व सफाई दिवस’ मनाया जाता है।


 ➼ *The World Health Organization has declared  ' Jordan' as the first country in the world to be free from leprosy.* 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ‘जॉर्डन’ को कुष्ठ रोग मुक्‍त होने वाला दुनिया का पहला देश घोषित किया है।


 ➼ *The Indian Coast Guard has signed a Memorandum of Understanding for marine conservation with The Habitats Trust and HCL Foundation on September 19 in New Delhi.* 

‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने 19 सितंबर को नई दिल्ली में द हैबिटेट्स ट्रस्ट और एचसीएल फाउंडेशन के साथ समुद्री संरक्षण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।


 ➼ *A poem titled 'Rashtriya War Memorial' and a chapter titled 'Veer Abdul Hameed' have been included in the Class VI syllabus of NCERT from this year.* 

‘राष्ट्रीय युद्ध स्मारक’ शीर्षक से एक कविता और ‘वीर अब्दुल हमीद‘ शीर्षक से एक अध्याय को इस वर्ष से NCERT के कक्षा VI के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।


 ➼ *The fifth River Festival was inaugurated at  the Indira Gandhi National Centre for the Arts (IGNCA) in New Delhi on September 19 .* 

नई दिल्‍ली में 19 सितंबर को ‘इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला केंद्र’ (IGNCA) में पांचवें नदी उत्‍सव का उद्घाटन किया गया है।


 ➼ *European Commission President Ursula von der Leyen has announced aid of 10 billion euros for flood-hit Central European countries* . 

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष ‘उर्सुला वॉन डेर लेन’ ने बाढ़ग्रस्‍त मध्‍य यूरोपीय देशों के लिए 10 अरब यूरो की सहायता की घोषणा की है।


 ➼ *The Indian Army signed a Memorandum of Understanding with  ' Tiranga Mountain Rescue' (TMR) on September 18 at the Centre for Land Warfare Studies, Delhi Cantt.* 

भारतीय सेना ने 18 सितंबर को दिल्ली कैंट स्थित सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में ‘तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू’ (TMR) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है।


 ➼ *The Indian Council of Medical Research (ICMR) will be awarded the prestigious 'UN Inter-Agency Task Force Award' for prevention and control of non-communicable diseases (NCDs) .* 

गैर संचारी रोगों (NCD) के रोकथाम और नियंत्रण के लिए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) को प्रतिष्ठित ‘यूएन इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स पुरस्कार’से सम्मानित किया जाएगा।


 ➼ *A Memorandum of Understanding has been signed between  Centre of Excellence in Telecommunications, India and Visvesvaraya Technological Universityand Visvesvaraya Research and Innovation Foundation to strengthen India's leadership in technological innovation .* 

तकनीकी नवाचार में भारत के नेतृत्व को मजबूत करने के लिए दूरसंचार उत्कृष्टता केंद्र, भारत व ‘विश्वेश्वरैया टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी’ और ‘विश्वेश्वरैया अनुसंधान और नवाचार फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।


 ➼ *The Ministry of Labour and Employment will organize the 4th Regional Meeting  with Eastern States at Bhubaneswar, Odisha.* 

श्रम और रोजगार मंत्रालय पूर्वी राज्यों के साथ ओडिशा के ‘भुवनेश्वर’ में चौथी क्षेत्रीय बैठक का आयोजन करेगा।


 ➼ *Miss India Worldwide 2024 title was won by Dhruvi Patel.* 

मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2024 टाइटल ध्रुवी पटेल ने जीता।


 ➼ *India's Dhanush Loganathan won bronze medal at the Junior World Weightlifting Championships 2024.* 

जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2024 में भारत के धनुष लोगानाथन ने कांस्य पदक जीता।